परेवा नारायन पुर कुंडा प्रतापगढ़ में चोरी
कुण्डा (प्रतापगढ़)। प्राइमरी विद्यालय, परेवा में ताला रविवार की रात चोर ताला तोड़कर पानी की टंकी, पाइप और सरिया उठा ले गए। इसकी सूचना थाना हथिगवां को दी गई।
स्कूल में अकसर इसी तरह की चोरी और नुकसान होता है। अकसर इस ग्राम में चोरी के मामले सामने आते रहते हैं।