logo

*जयपुर: आज से मकान-जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा*



साल में दूसरी बाद बढ़ी फिर बढ़ी DLC की दरें, शहर के विकसित क्षेत्र में मकान लेना हुआ महंगा, जमीन-मकानों की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा, शहरी इलाकों में डीएलसी 5 से 15 फ़ीसदी तक बढ़ाई, कुछ ग्रामीण इलाकों में 50 फ़ीसदी बढ़ाई गई डीएलसी ,साथ में राज्य सरकार ने किया एक और बड़ा बदलाव, शहरी क्षेत्र में रजिस्ट्री वर्ग गज- वर्ग मीटर के बजाए एक समान वर्ग मीटर में होगी, ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि की रजिस्ट्री बीघा के बजाय हेक्टर में होगी जिला लेवल कमेटी से मिले प्रस्तावों को मंजूरी, प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के साथ डीएलसी की नई दरे हुई लागू

1
18169 views