मेडिकल जगत लुट का बाजार
आज कल हमारे देश में मेडिकल जगत में लुट खसोट का व्यापार फल फूल रहा है। मनमाना रेट पर दबा को बेचा जा रहा है पेशेंट के साथ सामान के तरह व्यवहार किया जाता है।दबा का मनमाना रेट जहां उनका आर्थिक स्थिति खराब करता है वहीं एक नंबर दबा की आर मैं उन्हें डुप्लीकेट दबा मिलता है जिसके कारण उनके स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है और कभी कभी पेशेंट्स का जान भी चला जाता है।