logo

रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे एसोसिएशन की सुविधाओं में की बढ़ोतरी

जयपुर, 01 दिसंबर, 2024 :- रेल मंत्रालय ने ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसियेशन की शाखा स्तर तक कार्ड पास की सुविधा बढ़ाने की मांग को पूरा करते हुए प्रशासन के साथ वर्ष में दो अनौपचारिक बैठकों की संख्या को बढाकर तीन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने एसोसिएशन को कल्याणकारी गतिविधियों के लिए मान्यता प्रदान करते हुए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों, मंडल, कारखाना व् शाखा स्तर तक अनेकों सुविधाएं दे रखी हैं जिनमें कार्ड पास की सुविधा पहले मंडल व् कारखाना तक थी जिसे अब शाखा स्तर तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा एसोसिएशन की मंडल व् कारखाना स्तर तक रेल प्रशासन के साथ वर्ष में दो अनौपचारिक बैठक होती थी जिसे बढाकर तीन कर दिया है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा ने एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव जी, माननीय रेलमंत्री, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री को हार्दिक धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इन सुविधाओं के विस्तार से एसोसिएशन शाखा स्तर तक मजबूत होगी तथा एससी/एसटी रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निपटारे में मदद मिलेगी।

17
8826 views