logo

*मरार समाज करेगा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित-* *ईश्वर


शाकंभरी महोत्सव एवं सब्जी वितरण कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर

अभनपुर -रविवार को अभनपुर राज की कार्यकारिणी बैठक अभनपुर राज अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें अभनपुर राज के मरार समाज के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया
जनवरी में शाकंभरी महोत्सव एवं सब्जी वितरण, नवनिर्मित अभनपुर राज का सामाजिक भवन का लोकार्पण तथा महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति अनावरण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही अभनपुर राज के सभी गांवों में भव्य रूप से शाकंभरी महोत्सव मनाने व प्रसाद स्वरूप सब्जी वितरण करने की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष शाकंभरी जयंती के अवसर पर प्रदेश में भव्य रूप से शाकंभरी महोत्सव मनाया जाता हैं। जिसमें प्रसाद के रूप में सब्जी वितरण किया जाता है।इस वर्ष भी शाकंभरी जयंती के अवसर पर अभनपुर में करीब 500 व्यापारियों को सब्जियों से भरी टोकरी उनके संस्थान में पहुंचकर प्रसाद स्वरूप प्रदान किया जाएगा।साथ ही मरार समाज द्वारा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले
की प्रतिमा नगर व‌ ग्रामीण अंचलों के विभिन्न चौक चौराहों पर
स्थापित करने की योजनाएं बनाई जा रही है। वहीं अभनपुर में निर्मित सामाजिक भवन के लोकार्पण में प्रदेश के मंत्री, विधायकों के साथ-साथ प्रदेश के सामाजिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा‌।इस अवसर पर उन्होंने
अपने दादा स्व मनराखन पटेल एवं दादी श्रीमती राजकुमार पटेल की स्मृति महात्मा ज्योतिबा फुले व माता शाकंभरी की प्रतिमा समाज को प्रदान करने की घोषणा भी किये।इस अवसर पर सचिव धर्मेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष नेतू राम पटेल ,संरक्षक राधेश्याम पटेल ,टेकराम पटेल ,महादेव पटेल ,प्रमुख सलाहकार सोमनाथ पटेल ,डॉक्टर मधुसूदन पटेल ,कामता पटेल , सुखेंद्र पटेल, सहसचिव पचकौड़ पटेल , उप कोषाध्यक्ष कन्हैया पटेल ,महामंत्री भारत पटेल , केजू राम पटेल, उपाध्यक्ष डॉ कमल पटेल,पंचू पटेल, देमन पटेल ,युवा प्रकोष्ठ से हितेंद्र पटेल ,देवेंद्र पटेल , संजय पटेल,झड़ी राम पटेल, दुष्यंत पटेल , गुपेश पटेल, गवारु पटेल ,खगेश पटेल ,नंदकुमार पटेल,राधेश्याम पटेल, गिरीश पटेल,रघु पटेल, रिखीराम पटेल रामूराम पटेल, सखाराम पटेल लक्ष्मण पटेल, बुधारूराम पटेल , कोमल पटेल, हरि पटेल,गोपाल पटेल, योगेंद्र पटेल ,अरुण पटेल ,सहित 45 गांवों के ग्राम प्रमुख ,महिला प्रकोष्ठ एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।

44
2042 views