logo

Jind : तहसील कार्यालय में किसानों का धरना जारी

नरवाना। तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने वायदा किया था कि किसी किसान पर पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। परंतु आज किसानों पर दर्ज मुकदमों के किसानों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, इसका अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार की तानाशाही को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसान जब सुपरसीडर से परली कटाई जुताई करते हैं तो उस का जमीन में मल्च बन जाता है। इसमें जड़ के कीड़े पैदा होते हैं और गेहूं को खराब कर देते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मगढ़ गांव में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू करने की कोशिश की गई। किसान सभा किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देगी और इस का विरोध किया जाएगा।

0
84 views