logo

दिव्यांग जनों के लिए एक संकल्प संदेश रैली आयोजन को लेकर बैठक

कानपुर दीपिका चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर बर्रा 2 पर आज वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे/विश्व दिव्यांगता दिवस पर 3 दिसंबर दिन मंगलवार सुबह 11 बजे को होने जा रही तैयारी के लिए एक विचार मंथन बैठक हुई।दीपिका चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर एवं कुसुम जन कल्याण समिति कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान मे दिव्यांग बच्चों और अन्य दिव्यांग लोगों के लिए लगभग 3 किलोमीटर तक पहली बार दिव्यांगता और दिव्यांग जनों के लिए एक संकल्प रैली जिसका संदेश है सबके साथ समावेश हमारा कानपुर नगर के दक्षिण भाग बर्रा 2 कुंती नगर नियर कृष्णा पब्लिक स्कूल से लेकर शास्त्री चौक होते हुए दीपिका चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर बर्रा 2 कुंती नगर पर आयोजित की जा रही है। दीपिका चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र कुमार पांडे जी ने बैठक मे बताया की दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है बल्कि समाज को दिव्यांग जनों के प्रति अपने नजरिए को परिवर्तित करते हुए सदैव उनका सम्मान करना चाहिए और साथ ही साथ उन्हें हर जगह उचित स्थान मिले इसके लिए सभी दिव्यांग जनों का साथ देना चाहिए। श्रीमती मीरा पांडे जी अध्यक्ष कुसुम जन कल्याण समिति ने समिति ने अपनी ओर से संकल्प रैली सबके साथ समावेश हमारा हेतु कानपुर नगर के सभी लोगो से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया और बैठक मे
सह -संयोजक डॉ राज पांडे जी ने संकल्प रैली के लिए पूरी रुपरेखा की विस्तार से जानकारी दी और यह अपील की सभी को मिलजुल कर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे को भव्यता, उत्साह के साथ दिव्यांग जनों के साथ मनाना चाहिए जिसके लिए इस प्रकार की संकल्प रैली में सम्मिलित होना चाहिए। उपरोक्त बैठक मे संकल्प रैली के संयोजक पीयूष मिश्रा ने संकल्प रैली मे कानपुर नगर के समाजसेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों,विशिष्ट लोगों, प्रतिष्ठित डाक्टरों, स्कूलों और अन्य सहयोगियों का साथ , समर्थन और सहयोग देने की बात को सबके साथ समावेश हमारा के विचार को सार्थक होने की बात को गंभीरता से रखा और उनका आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से विचार मंथन बैठक मे श्रीमती पूजा श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट कुसुम जन कल्याण समिति, डॉ मनोज पाल प्रबंधक बी एल स्मारक एजूकेशन सेंटर, भारतीय आजाद मंच राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पांडे,
डॉ दिवाकर प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉ आरती द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष शंकुतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान,श्री संजय सिंह जी संरक्षक कर्रही व्यापार मंडल वरदान फाउंडेशन,राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं दीपिका चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के सभी टीम मेम्बर्स और अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।

2
9170 views