logo

*गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षु छात्रों को दी गई विदाई, मुख्य अतिथि के रूप में डीसी हुए शामिल*

*चंदन, गिरिडीह ब्यूरो*

*गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षु छात्रों को दी गई विदाई, मुख्य अतिथि के रूप में डीसी हुए शामिल*

गिरिडीह स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को विदाई व स्वागत समारोह के साथ पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। फुटप्रिंट नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, जोरावर सिंह सलूजा, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद प्रशिक्षु छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान 2022-24 सत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं छात्र छात्राओं ने डीसी से शिक्षा से जुड़े कई तरह के सवाल भी किए। जिसका सहजता के साथ डीसी ने जवाब दिया।

0
3898 views