logo

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन निकला प्रतिरोध मार्च, 15 दिसंबर को परीक्षा लेने की मांग |

Jamshedpur :
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक के नेतृत्व में शनिवार को साकची आमबागान से प्रतिरोध मार्च निकाला गया | डीसी कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया | इसके उपरांत डीसी के माध्यम से राज्यपाल के नाम सीबीसीएस पैटर्न के तहत सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 का परीक्षा कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा | ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय 15 दिसंबर 2024 तक परीक्षा नहीं कराती है, तो छात्रों के भविष्य को देखते हुए सत्याग्रह पर बैठेंगे. कोल्हान विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दे दी गयी है | प्रतिरोध मार्च में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के राज्य सचिव विक्रम कुमार, जेएलएन कॉलेज के आशीष बोदरा , ग्रेजुएट कॉलेज के तेजस कामती, एलबीएसएम कॉलेज के नवदीप गोप, घाटशिला कॉलेज की प्रतिमा मुर्मू, वर्कर्स कॉलेज के तुलसी, करीम सिटी कॉलेज के हर्षित कुमार छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे | इस दौरान 200 छात्रों ने अपना हस्ताक्षर किया | इस मौके पर आशा बोदरा, सोना मुर्मू, सवारी मुंडा, अंजली मुंडा, राजू समाद, कार्तिक कुमार, ममता सोरेन, अनु बोदरा, पूजा कुमारी, नवदीप गोप, अमित सरदार, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे |

15
5103 views