अपार संबंधी समस्याओं को लेकर निजी विद्यालयों की बैठक का आयोजन
अपार संबंधी समस्याओं को लेकर निजी विद्यालयों की बैठक का आयोजन श्रीकृष्णा अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ी में किया गया जिसमें सीडीओ दाऊदयाल शर्मा, बसेड़ी सीबीईओ रूपसिंह मीना, एबीईईओ राजेंद्र मीना mis धौलपुर राजेंद्र प्रसाद,mis बसेड़ी अवधेश शर्मा , आरपी रमन शर्मा आदि ने निजी विद्यालयों को अपार बनाने में आ रही समस्याओं को सुना एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में संरक्षक सुरेश कौशिक सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष यूसुफ खान( रिंकू ) महामंत्री रामनिवास शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष हरविंद्र सिंह ,हरिओम कौशिक,गजेंद्र शर्मा, विवेक मित्तल ,बॉबी पराशर,गगन शर्मा,लक्ष्मणदास शर्मा, यदुवेन्द्र कौशिक, परसोत्तम शर्मा, मोनू परमार, संदीप परमार, बंटी शर्मा , पपेंद्र परमार,महाराज सिंह ,उमेश शर्मा,योगेश परमार,बालगोविंद शर्मा ,गिरेंद्र परमार,गुड्डू शर्मा एवं अन्य निजी विद्यालय संचालक मौजूद रहे