1 दिसंबर से बंद हो रही है ये ट्रेन
1 दिसंबर से बंद हो जाएगी ये ट्रेनरेलवे ने पड़ने वाले कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया हैपरिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)दिनांक 01 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा.1. गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को रद्द2. गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द3. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द4. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द5. गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द6. गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द7. गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द8. गाड़ी संख्या 15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द9. गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द10. गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द11. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द12. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द13. गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द14. गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द15. गाड़ी संख्या 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द16. गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द17. गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द18. गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार को रद्द19. गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को रद्द20. गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द21. गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार को रद्द22. गाड़ी संख्या 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द23. गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द24. गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्दआंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains)1. गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 06 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी.2. गाड़ी संख्या 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 02 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.