
टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए चार मैच
टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए चार मैच
बिसवां सीतापुर: मेला हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में चल रहे प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच गोला बनाम गोंडा खेला गया जिसमे गोला की टीम ने 1 मारा जिसके जवाब में गोंडा की टीम ने लगातार 6 गोल दागकर विजयी हुयी। दूसरा मैच पूरनपुर व शाहजहाँपुर के बीच हुआ जिसमे पूरनपुर की टीम ने 3-0 से मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा मैच शिवगढ़ बनाम बाराबंकी खेला गया जिसमे शिवगढ़ की टीम 2-0 से विजयी हुयी। चौथा मैच बहराइच व गोंडा के मध्य खेला गया इस मुकाबले में भी गोंडा की टीम 1-0 से विजयी हुयी। टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी व पत्रकार मोहित जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने फील्ड पर जाकर खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया ओर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सचिव सय्यद हुसैन कादरी, टूर्नामेंट सचिव मास्टर असलम, हाजी इसरार खां, इशरत गुड्डू, जैनुल आबदीन, रियाजुद्दीन गुड्डू कपड़े वाले, बदर हयात, शुऐब खान, सुरेश कुमार, मुनीर अहमद, रेहान कादरी, जीशान रजा, अन्नू समेत बड़ी संख्या में दर्शक आदि मौजूद रहे।