logo

टप्पेबाजों ने सर्राफा की दुकान से दिन-दहाड़े उड़ाया 9.50 लाख की ज्वैलरी

संतकबीरनगर। महुली कस्बे मे सोमवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब कस्बे मे स्थित एक सर्राफा की दुकान से टप्पेबाजों ने 9.50 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस महकमे मे भी हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। 

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भीलमपुर निवासी कैस अहमद पुत्र मो यूनुस की महुली कस्बे के बाबा मार्केट मे सर्राफा की दुकान है। दुकानदार कैस मोहम्मद के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे के आसपास एक युवक दुकान मे पहुंच कर लाकेट दिखाने को कहा, दुकानदार ने सोने के लाकेट का डिब्बा खोलकर दिखाना शुरू किया तो एक और युवक जो उसका साथी था भी दुकान मे पहुंच गया। 

आरोप है कि तब तक अन्य सामानों को दिखाने की भी दोनों युवकों ने फरमाइस शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों युवकों ने ज्वैलरी से भरा एक डिब्बा दुकानदार की नजर बचा कर जेब मे रख लिया। दुकानदार का कहना है उसे जब शक हुआ तो दोनों युवक पसंदीदा सामान न होने की बात कहकर दुकान से जाने लगे। 

अपने शक को यकीन मे बदलने के लिए जब दुकानदार ने ज्वैलरी के डिब्बों की गिनती किया तो एक डिब्बा कम मिलने पर शोर मचाता हुआ दुकान के बाहर भागा लेकिन तब तक दोनो युवक काले रंग की पल्सर बाइक से बस्ती की तरफ फरार हो गया। दुकानदार का कहना है कि डिब्बे मे 206 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी। जिसकी कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये थी, लेकर टप्पेबाज फरार हो गये। टप्पेबाजों मे शामिल एक युवक अपना जूता भी दुकान के बाहर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसओ महुली प्रदीप कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये।

 पुलिस की एक टीम टप्पेबाजों के भागने की दिशा मे रवाना करके बस्ती पुलिस को भी एलर्ट कर दिया गया। बा मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाने लगी।सीओ अम्बरीष भदौरिया और इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह जहां सीसीटीवी की फुटेज से टप्पेबाजों की पहचान करने मे जुटे रहे वहीं महुली पुलिस, क्राइम ब्रांच और बस्ती की पुलिस फील्ड मे टप्पेबाजों की घेराबंदी मे लगी रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रकरण की जानकारी लिया। उन्होंने पुलिस टीम को मामले के जल्द वर्क आउट करने का भी निर्देश दिया। सीओ अम्बरीष भदौरिया ने बताता कि अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।

126
14697 views