logo

विकाम मिशन द्वारा मिस हरपिंदर राणा को बधाई दी गई : ढोसीवाल --प्रमोशन हेने पर खुशी व्यक्त--



श्री मुक्तसर साहिब, 30 नवंबर (विपन मित्तल) मुक्तसर विकास मिशन की सीनियर मैंबर मिस हरपिंदर राणा एम.ए., बी.एड, पी.जी.डी.सी. की बतौर पंजाबी लैक्चरार प्रमोशन हुई है। उन्होंने बरकंदी (श्री मुक्तसर साहिब) में अपनी प्रमोशन उप्रांत ज्वाइन कर लिया है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था विकास मिशन द्वारा आज स्थानीय कच्चा थांदेवाला रोड स्थित सत्गुरू नामदेव भवन में मिस राणा को बधाई देने के लिए मिशन मुखी प्रसिद्ध् समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में विशेश मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में मिशन के चेयरमैन निरंजन सिंह रखरा, मिशन गाइड इंज. अशोक कुमार भारती और मिशन के लोक संपर्क विंग के डायरेक्टर विजय सिडाना के इलावा डॉ सुरिंदर गिरधर,चौ: बलबीर सिंह, बलजीत सिंह कोआपरेटिव, नरेंद्र काका, अमरजीत कौर, प्रिया, माहिर कुमार,रीटा राणी, प्रवीण कौर,हनी सिंह और मनप्रीत कौर आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में बेस्ट टीचर सम्मान प्राप्त कर्ता मिस राणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नामवर लेखिका है। उनकी ‘बिन परों प्रवाज’, ‘निरभओ निरवैर’, ‘शाह रग दे रिश्ते’, ‘कया वोह जलपरी थी’, ‘सुखन सुनेहे’, ‘तीला तीला सच’, ‘की जाना मैं कौन’, ‘माए नी मैं कीहनू आखां’ और ‘बेगी’ आदि समेत नौ के करीब कावि संग्रहि नावल और बाल कहानियों की लिखितों से पंजाबी साहित्य में बहुमुल्य योगदान दिया है। इतना ही नहीं उनको विभिन्न संस्थाओं द्वारा अब तक 12 के करीब सम्मान पत्रों से भी निवाजा गया है। जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि आज की मीटिंग दौरान सभी वक्ताओं द्वारा मिस राणा की बतौर लैक्चरार प्रमोशन होने पर उनको बधाई दी और उनकी खुशहाली की कामना की। अपने मुख्य संबोधन में प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि मिस राणा पूरे समाज का कीमति गहना हैं और सभी को उन पर गर्व है। इस समय चेयरमैन रखरा ने कहा कि मिस राणा की शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में कीमति योगदान पूरे समाज के लिए मार्ग दर्शक है। मिस राणा ने प्रकृति द्वारा बख्शि शारीरिक कमजोरियों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से समाज में सम्मान योग्य स्थान बनाया है। मीटिंग दौरान मिस राणा ने अपनी प्रमोशन की खुशी में 2100 रूपये का आर्थिक सहयोग भी दिया। आगे जानकारी देते हुए ढोसीवाल ने बताया है क मीटिंग दौरान मिशन द्वारा मिस राणा को शुभ कामना पत्र भी भेंट किया गया एवं भविष्य में उनके उज्जवल जीवन की कामना की। मीटिंग की समाप्ति उप्रांत सभी के लिए चाय-पानी का प्रबंध किया गया था।

1
49 views