logo

*यूनिक एकेडमी के छात्रों ने महेश्वर का भ्रमण किया*

*यूनिक एकेडमी के छात्रों ने महेश्वर का भ्रमण किया*
दिनांक 30/11/2024 को कुक्षी क्षेत्र की अशासकीय शिक्षण संस्था यूनिक एकेडमी कुक्षी के Class 6th,7th, 8th के छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए महेश्वर पहुंचा । छात्रों ने मां नर्मदा के तट पर बसे पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के नगर महेश्वर के किले को देखा एवं इसके इतिहास को जाना साथ ही छात्रों ने उपस्थित गाइड से अहिल्याबाई होलकर के इतिहास के बारे में कई प्रश्न पूछे एवं महेश्वरी सिल्क साड़ियों को बनाते हुए बुनकरों को देखा। इससे पहले छात्रों के दल को विद्यालय के संचालक चितरंजन पांडा एवं जय गोपाल पाटीदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।छात्र-छात्राओं के दल के साथ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मरिता पांडा एवं शिक्षक शिक्षिकाओ भी गए।

22
4698 views