logo

विधानसभा प्रत्याशी संजय मलिक (सत्याग्रह सफल रहा) सत्या ग्रह का नतिजा आया कि सड़क कार्य तथा बोथ साईड नाला की सफाई एवं पुलिया निर्माण तेज़ी से चल रहा जो वादा किया था

विधानसभा प्रत्याशी संजय मलिक के प्रयास से रोड और नाली का काम शुरू हुआ,
इस रोड़ में चलने वाले लाखों राहगीरों के लिए मैं ने जो कष्ट उठा कर जहां लोग कदम भी सोंच कर उठाते थे सड़े गले बदबूदार पानी में छ घंटा बिना कुछ अन्न खाये भूखे पेट आवाम के सहुलियत के लिए पानी में सोया रहा पुरी इमानदारी से आज उसी पानी में सत्या ग्रह का नतिजा आया कि सड़क कार्य
तथा बोथ साईड नाला की सफाई एवं पुलिया निर्माण तेज़ी से चल रहा जो वादा किया था वो निभा दिया आगे भी जन हित में आवाज़ उठाता रहूंगा पर्वरदिगार से दुआ आमीन
जितने भी लोग इस रूट से गुजरने वाले हैं वो अभिकर्ता द्वारा कराये जा रहे काम पर ध्यान दें ताकि वह फांकी बाजी कर चलता ना बने देखना सभी का दाइत्वय है दस वर्षो से जो,
झेला है उसे भूल मत जाना
बहुत सारे लोग आए आश्वासन देकर चले गए, जनता का इसी तरह सपोर्ट मिलता रहा तो आगे भी मैं ऐसे कार्य में आऊंगा.
संजर मलिक
Aimamedia.org SHADAB

29
12391 views
1 comment  
  • Vishal Gokul magare

    Shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप पर hi भेजे