logo

धम्म चारिका पदयात्रा वार्ड नं 03 रानीडीहा के खोराबार में पहुँचा


आज धम्म चारिका पदयात्रा वार्ड नं 03 रानीडीहा के खोराबार में पहुँचा। जहाँ आदर्श गौतम बुद्ध इंटर कालेज में बौद्ध भिखुरात्रि विश्राम करेंगे। वार्ड नं 03 के सीमा पर वार्ड के पार्षद श्रीमती रीता पासवान ने वार्ड के आगमन पर सभी बौद्ध गुरजनों का स्वागत व अभिनंदन किया। वही पासी एकता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश पासवान के नेतृत्व में पासी समाज के लोग रानीडीहा में बौद्ध भिक्षु का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आदर्श बुद्ध इंटर कालेज के संरक्षक श्री विचण्डी प्रसाद ने भव्य आयोजन कर छेत्र में एक मिशाल कायम किया। वही लोगो की माने तो इस कार्यक्रम को लेकर लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम में पासी एकता संमाज के प्रमोद पासवान उर्फ मंटू, के एल रावत, दीपक पासवान, पंकज पासवान, राकेश पासवान, चन्द्रेश पासवान, गुड्डू पासवान, आकाश पासवान, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रह

13
5365 views