logo

कामकुस कॉलेज ऑफ लॉ गाजियाबाद मे संविधान दिवस वार्षिक उत्सव आयोजित,,,,

कामकुस कॉलेज ऑफ़ लॉ गाजियाबाद में संविधान दिवस वार्षिक उत्सव एवं एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया

कामकुस कॉलेज ऑफ़ लॉ गाजियाबाद में संविधान दिवस वार्षिक उत्सव एवं एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एच एस सिंह कुलपति मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), सम्मानित अतिथि श्री सी एस वर्मा, आई. ए. एस. (सेवा निवृत्ति), श्री अमिताभ सुकुल डायरेक्टर (बी पी एस), श्री करुणाकर सुकुल, चीफ मैटर कामकुस कॉलेज ऑफ़ लॉ एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ अंबुज शर्मा आदि के स्वागत एवं दीप प्रजलन के साथ हुआ इस विशेष अवसर पर कॉलेज की विधि पत्रिका (लॉ जनरल) के नए अंक का विमोचन भी किया गया जिसे इस वर्ष यूजीसी केयर सूचीबद्ध पत्रिकाओं जनरल में शामिल किया गया है कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनकी वार्षिक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व छात्र मिलन एल्यूमिनी मीट आयोजित की गई जिसमें विधि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक करियर बनाने वाले पूर्व छात्र अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया राजिंदर पाल सिंह को डिस्टिंग्विश्ड एल्यूमिनी कै सम्मान से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, प्रस्तुतियां द्वारा हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया जो कि हमारे संविधान का आधारभूत ढांचा है अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अंबुज शर्मा कॉलेज की उपलब्धियां को बताते हुए कार्यक्रम का समापन करते हुए, आए हुए अतिथियों कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया

समशाद इदरीसी खास खबर
मो,9582336206

67
5683 views