logo

दुर्घटना में तीन की मौत, परिजन टोल प्लाजा के सामने तीनों लाश को रखकर उचित मुआवजा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन...

संतलाल बारिक सरायपाली...
तीन युवक 1. प्रशांत बारिक 2. दुखनाशन बारिक ग्राम गिधली 3. अजय (मुकेश) साहू ग्राम बानीपाली विधानसभा बसना, महासमुंद छत्तीसगढ़ कारपेंटर का कार्य समाप्त कर सरायपाली से अपने गांव वापस जा रहे थे जो डेली का रूटीन था. जैसे ही टोल प्लाजा क्रास किये रॉंग साईट से तेज रफ़्तार आ रही पीकप वहां जो टोल प्लाजा बीएससीपीएल की है जोरदार टक्कर बाइक सवार युवकों मार दी जिससे गिधली निवासी दुखनाशन बारिक की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई, प्रशांत बारिक की मृत्यु सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र से रिफर के समय बसना के पास हो गई और मुकेश की मृत्यु सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. परिजनों ने पीएम के बाद सीधा लाश लेकर टोल प्लाजा के सामने रखकर अपनी उचित मुआवजा की मांग रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते देखते हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई. मामला की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी समझाईस देती रही, पर भीड़ और परिवार अपनी मांग पर अड़े रहे. 6 घंटे की मशक्कत के बाद बीएससीपीएल द्वारा बसना sdm के हाथों प्रत्येक परिवार को नगद एक एक लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को बीएससीपीएल में नौकरी, क्लेम का वकील खर्च वहन करने की बात पर सहमति बनी. रात 10 बजे गाँव में दाह संस्कार किया गया.

108
7682 views