logo

घडसाना पुलिस ने पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

घडसाना पुलिस ने पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
आरोपी ने रुई की ढेरी में छुपा रखा था पोस्त

घडसाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव 15 एलएम से एक व्यक्ति को 22 किलो 928 ग्राम डोडा डंठल पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। घडसाना एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि पुलिस के द्वारा नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव 15 एलएम में एक व्यक्ति पोस्त का अवैध काम करता है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज गांव 15 एलएम में बलदेव सिंह (58) पुत्र सुभा सिंह आपके घर तलाशी ली गई तो घर के अंदर नरमे की रुई की ढेरी प्लास्टिक के तीन थैलो में 22 किलो 928 ग्राम डोडा डण्ठल पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी बलदेव सिंह ने प्रारंभिक पुस्तक से बताया कि वह पोस्त को खरीद कर गांव में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद पोस्त को भी जब्त कर लिया गया है और घड़साना पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज का मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शेर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इसके अलावा कांस्टेबल शंकर लाल, कांस्टेबल गुंजन, कांस्टेबल रामकिशन और कांस्टेबल किशन सिंह का सहयोग रहा है।

1
108 views