गौ रक्षक पर अवैध हथियार की दम पर महिला के साथ अश्लील हरकत व जबरदस्ती करने का आरोप संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज
बरेली/फतेहगंजपूर्वी में एक दबंग द्वारा महिला के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस ने महिला के बयानाती तहरीर के आधार पर एक नामदर्ज दबंग और दो अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया है। महिला और दबंग दोनों ही एक ही गाँव से हैं। दबंग जिसपर महिला छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के आरोप लगे हैं वह एक सामाजिक धार्मिक संगठन का मंडल पदाधिकारी है और धार्मिकतावादी कार्यों में अवैध वसूली रंगधारी जैसे मामलों में पहले से ही कई मुक़दमे दर्ज हैं। महिला का आरोप है कि दबंग ने महिला के साथ अवैध हथियार दिखा कर अभद्रता के साथ साथ अश्लील हरकतें की और महिला के साथ जबरदस्ती अपनी गाड़ी में खींच कर बलात्कार करने की कोशिश की है। महिला ने अपनी तहरीर में खुले विचारों में दबंग का सामना किया और थाने में अपने साथ हुए अश्लील व्यवहार को लेकर मजबूती से मुक़दमा दर्ज कराया है। आरोपी दबंग पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे जाने के बाद से फरार है। आरोपी दबंग पर मुक़दमा लिखे जाने तक स्थानीय पत्रकार और दलाल नेताओं में मामले में समझौते को लेकर खूब जमकर राजनीति हुई। महिला के साथ हुए अभद्र अश्लील व्यवहार को लेकर स्थानीय मीडिया एजेंसी एजेंट पत्रकार दलालों के बीच मौन धारणी रहे। क्योंकि खबर है कि प्रथम दृश्यत्या मामला राजनीतिक प्रेरित है। जोकि थाना फतेहगंजपूर्वी की पहचान है किसी भी शिकायती मामले में समझौता नहीं तो राजनीतिक प्रेरित मुक़दमा दर्ज करना थाने का शगुन है।