logo

विषय:- अश्लीलता भविष्य के लिए सबसे भयंकर खतरा इसे हर प्लेटफॉर्म पर बैन किये जाने के सम्बंध में

मैं शिवम् सनातनी हिन्दू संपूर्ण समाज के साथ साथ मीडिया चैनल, न्यूज पेपर, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व समस्त प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशलमिडीया आदि से कहना चाहता हूं इस समय जो शोशल मीडिया के रूप में प्रयोग होने वाले समस्त प्रकार के अप्लिकेशन पर अश्लील प्रचार दिखाये जा रहे हैं अश्लील वीडियो उपलोड किये जा रहे हैं और जो महिलाएं व पुरुष पैसा कमाने के लिए अश्लीलता के साथ वीडियो डालते हैं उसको तुरंत बन्द किया जाए व ऐसी समस्त आईडी ब्लॉक की जाएं जो अप्लिकेशन ऐसा करने से मना कर रहे हों उन्हें भारत देश के अंदर बैन किया जाए इसीके साथ साथ संपूर्ण समाज को अश्लीलता के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए इससे हमारी संस्कृति व समाज पर बहुत बड़ा फर्क पड़ रहा है जैसा कि आप सभी को विदित होगा कि अब बच्चों को भी ऑनलाइन एंड्रॉइड फोन के माध्यम से पढाया जा रहा है बच्चों के हाथ में भी फोन रहता है बे बच्चे भी इस अश्लीलता का शिकार हो रहे हैं और उनका भविष्य बहुत बड़े खतरे में इससे आगे चलकर समाज कैसा होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती यदि समय रहते यह अश्लील प्रचार और अश्लील वीडियो बंद नही किये गए तो समाज की स्थित बहुत ही भयावह होने वाली है जब भी मोबाइल पर कोई प्लेट फॉर्म खोलो यही अश्लीलता परोसी जा रही है हमारे देश में इस पर वैन क्यों नहीं लग रहा और जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है जिस पर भारत सरकार का ध्यान दिलाना बहुत जरूरी है इसके साथ समाज भी यह सब ध्यान में रखे मैं आप सभी से पुनःअनुरोध करता हूं कि मेरे साथ साथ आप भी आवाज़ उठाओ और सभी न्यूज चैनलों से निवेदन करता हूं कि इस मुद्दे को उठायें जिससे आने वाली जेनरेसन पर गलत असर न पड़े यदि न्यूज चैनल चाहें तो यह सब वैन करवा सकते हैं उनमें बहुत ताक़त है मगर कोई इस आवाज़ को उठाएगा कि नहीं पर मैं तो इस आवाज़ को जरूर सभी सम्बंधित विभागों तथा भारत सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा

शिवम् सनातनी हिन्दू
सह-संस्थापक / राष्ट्रीय प्रभारी
अटूट सनातन युवा महासभा रजि०
8851327602

16
903 views