logo

मांडल कस्बा में अतिक्रमण बेदखल कार्रवाई पर ग्राम वासियो और घुमन्तु समाज के बीच लड़ाई हुई जिसमें घुमन्तु समाज लोग घायल हुए


रिपोर्टर डाॅ.मोहनलाल सारसर
ब्रेकिंग न्यूज जिला भीलवाङा के मांडल के संतोष पुरा ग्राम पंचायत के किर खेङा गांव में ग्राम न्यायालय के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर के निवास कर रहे घुमन्तू समाज के लोग झुग्गी झोपड़ियां लगाकर कई वर्षों से निवास कर रहे। ग्रामवासियो ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया इस ज्ञापन पर अतिक्रमण बेदखल कार्रवाई हुई जिसमें ग्राम वासियों के बीच और घुमन्तु समाज के छडप हुई। इस तरह किर खेङा ग्राम वासियो ने घुमन्तू समाज को बहुत बुरी तरह पिटाई कर दिया। इस झगड़े में घुमन्तू समाज के लोग घायल हो गये घायल लोगो को जिला भीलवाड़ा अस्पताल मे भर्ती करवा गया पुलिस विभाग इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

23
5371 views