logo

*इस रोज से OTP आने में होगी देरी…* ऑनलाइन होने वाले Fraud को रोकने के लिहाज से ट्राई 1 दिसम्बर से एक नया नियम लागू

*इस रोज से OTP आने में होगी देरी…*


ऑनलाइन होने वाले Fraud को रोकने के लिहाज से ट्राई 1 दिसम्बर से एक नया नियम लागू करने वाला है। दूरसंचार कंपनियों को अब ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश TRAI के द्वारा दिया गया है। पहले इस नियम को अगस्त में ही लागू करना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा और समय मांगा गया, जिसके बाद इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद TRAI के द्वारा 30 नवंबर तक इसे बढ़ा दिया गया, लेकिन अब 1 दिसंबर से इस नियम को हर हाल में लागू कर दिया जायेगा।



OTP आने में होगी देरी- Fraud रोकने के लिए TRAI नें उठाया कदम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL 1 दिसंबर से ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करेंगे। इस नये नियम के लागू होने के बाद OTP आने में देरी होगी। यह नियम खास बैंकिंग सेवाओं और टिकट बुकिंग पर लागू होगा। अब अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको ओटीपी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।


ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगा रोक

ट्राई के इस खास पहल से स्कैमर्स को रोकने में मदद मिलेगी। कई बार ऐसा होता है नकली मैसेज के द्वारा लोगों से OTP मांगा जाता है जिसके वजह से वित्तीय नुकसान होता है। लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद अब स्कैम को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
Aimamedia.org SHADAB

0
272 views