logo

डॉ.श्री विकास महाराज भट्ट का नाम डॉ. श्री विकास स्वामी विवेकानंद महाराज ।

सहस्त्र ओदिच्य ब्राह्मण समाज एवम वागड़ क्षेत्र के सम्पूर्ण सनातनी हिंदू समाज के धर्मावलंबीयों के लिए अत्यंत खुशी एवम गौरव का समाचार है की धर्माचार्य डॉ. श्री विकास भट्ट महाराज बड़ोदिया को श्री रामानंदी संप्रदाय के अग्रमलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम पूज्य श्री स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज द्वारा भगवत शरणागति संत दीक्षा संस्कार किया गया जिसमे स्वामी ने वागड़ में सनातन को पोषित एवं पुष्पित करने हेतु नामकरण बदलकर स्वामी विवेकानंद की उपाधि प्रदान करते हुए कथा पंडाल में उद्घोष किया कि आज से डॉ.श्री विकास महाराज स्वामी विवेकानंद नाम से जाने जाएंगे। आपको बहुत-बहुत बधाई सादर वंदन
यह हमारे लिए गर्व की बात है। एवं आगे से वागड़ अंचल को सनातन की ओर अग्रसर करने वाले महराज को डॉ. श्री विकास महाराज स्वामी विवेकानंद नाम से हम परिचित होंगे।

0
2190 views