
बिसवां सीतापुर।शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह. अलैह के सालाना उर्स व मेला के अवसर पर गुरुवार को प्रादेशिक हाकी टूर्नामें
सालाना उर्स व मेला के अवसर पर गुरुवार को प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ
बिसवां सीतापुर।शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह. अलैह के सालाना उर्स व मेला के अवसर पर गुरुवार को प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ।जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि समाजसेवी शरद चौधरी के सुपुत्र व अन्तर्राष्ट्रीय हॉउस राइडिंग खिलाडी अरिंजय चौधरी व विशिष्ठ अतिथि उपनिरीक्षक फूलचन्द्र सरोज ने पक्षी उड़ाकर व हाकी खेलकर किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता ही इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का पहला मैच कृष्ण कुमार इन्टर कालेज गोला व एसबी क्लब लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे गोला की टीम ने 0-1 से विजय रही इसके बाद दूसरा मैच हरदोई व शाहजहांपुर की टीम की बीच खेला गया इस मैच में शाहजहांपुर की टीम ने 01 गोल किया और लक्ष्य क पीछा करते हुए हरदोई की टीम ने दो गोल मरकर जीत अपने नाम की। मैच के अंत में मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां व सेक्रेटरी सय्यद हुसैन कादरी ने मैंन ऑफ़ द मैच हरदोई टीम के जतिन मिश्रा व गोला टीम के वीरेन्द्र को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन कादरी, महबूब अली, अब्दुल जावेद खां, हाकी टूर्नामेंट सचिव मास्टर असलम, कन्वीनर इशरत अली, टूर्नामेंट संरक्षक हाजी इसरार, मो० शुएब, जैनुल आबदीन, मो कलीम, शैजू, राजकुमार रस्तोगी, नुसरत अली, रेहान कादरी, जीशान रजा, अन्नू समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।