logo

देपालपुर तहसील के गांव एकतासा के बॉडीबिल्डर ने किया नगर को गोरवान्वित

अंकित भोला परमार

देपालपुर। देपालपुर तहसील के गांव एकतासा के बॉडीबिल्डर नरेंद्र मानसिंह गुर्जर ने एक बार फिर देपालपुर नगर एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है। नरेंद्र ने 80 किलो वर्ग भार में बेस्ट मस्क्यूलर मेन मिस्टर एमपी का खिताब अपने नाम किया है नरेंद्र विगत कई सालों से फिटनेस एवं बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपनी मेहनत आजमा रहे है। नरेंद्र गुर्जर की इस उपलब्धि पर नगर वासियो में उल्लास एवं हर्ष का माहौल है।


क्या है मिस्टर एमपी-- मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फ़ेडरेशन के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के तत्वावधान में आयोजित की जाती है. इस स्पर्धा में, 41 ज़िलों की इकाइयों से 243 बॉडी बिल्डर हिस्सा लेते हैं.।

5
5791 views