logo

शिक्षा को किया शर्मसार

छत्तीसगढ़ के एमसीबी भरतपुर चिरमिरी मनेद्रगढ़ के अंतर्गत जनकपुर में एक नाबालिक छात्रा के साथ अपने शिक्षको के द्वारा गैंगरेप किया गया । 11वी पढ़ने वाली छात्रा को पढ़ाई में सहयोग करने के नाम से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा,कुशल सिंह परिहार ,और अशोक कुशवाहा ने मिलकर कुशल सिंह परिहार के घर ले जाकर गैंगरेप किया और छात्रा को इस बात की जानकारी किसी को न दे इसकी धमकी दिया गया एक सप्ताह बाद तीनों ने पुनः छात्रा को फॉरेस्ट में कार्यरत बनवारी लाल के रूम में ले जाकर छात्रा से सभी ने गैंगरेप किया पीड़िता को रिपोर्ट के आधार पर मामले की संज्ञान में लेकर सभी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

116
659 views