तीसरे दिन सीडीओ के आश्वासन पर जूस पिला कर स्थित हुआ धरना*
**तीसरे दिन सीडीओ के आश्वासन पर जूस पिला कर स्थित हुआ धरना*
आज उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के बैनर तले तीसरे दिन भी लगातार विकास भवन कासगंज पर आमरण अनशन/भूख हड़ताल मंडल मंडल अध्यक्ष नदीम अख्तर की अध्यक्षता में जारी रखा। सुबह से ही कर्मचारियों की भीड़ आना शुरू हो गई। धरने का संचालन वीरी सिंह शाक्य ने किया किया।
अंशन के दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि आज आमरण अनशन को चलते-चलते तीन दिन हो चुके उसके बाद भी किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी ने आंदोलन की शुद्ध नहीं ली है जिससे कर्मचारी कहीं ना कहीं नाराज है। अधिकारियों का कर्मचारी के प्रति कितना क्रूर व्यवहार सही नहीं है
दोपहर बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय कासगंज ने अनशनकारियों से वार्ता की। वार्ता कई घंटे चलने के बाद निष्कर्ष निकला की जिला पंचायत अधिकारी कासगंज से 20 दिन के अंदर कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसका एक लिखित पत्र संगठन को भी दिया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहावर खेतपाल सिंह को अपने हाथों से जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया । यह भी आश्वासन दिया की सफाई कर्मचारी एक अहम कर्मचारी है जो की गांव को स्वच्छ रखता है उसकी हर समस्या का प्राथमिकता पर निदान करना चाहिए। आगे से ऐसा ही कराया जाएगा किसी भी कर्मचारी की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों को तत्काल एसीपी दिलाए जाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जो की प्रथम एसीपी एवं द्वितीय एसीपी दोनों एक साथ लगने की कार्रवाई पूरी करेगी।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने सीडीओ के आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने की घोषणा की। सीडियो जिंदाबाद किनारे भी लगाए गए । धरना में उपस्थित सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि यदि एक माह के अंदर कर्मचारियों की सभी समस्याओं को समाधान नहीं होता है तो संगठन फिर से कोई आंदोलन आत्मक कदम उठाएगा । अंत में सभी कर्मचारियों से अपनी-अपनी तनाती पंचायत पर कल से सफाई कार्य शुरू करने की अपील भी की गई।
इस अनशन में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नदीम अख़्तर, मंडल महामंत्री बृजेश कुमार राजपूत, राधाचरण शर्मा जिला संप्रेक्षक एटा , सुखेंद्र यादव कोषाध्यक्ष मरहरा, मुकेश कुमार मंत्री निधोली कला , जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नदीम अख्तर संयुक्त मंत्री/मंण्डल अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार मंडल महामंत्री, सुखबीर कुमार जिला कोषाध्यक्ष, कमल सिंह संप्रेक्षक , रवि कुमार, किशोर कुमार , सुशील कुमार, राकेश कुमार, बाबूराम, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजाराम , बेणीराम, अयोध्या प्रसाद, अजय माथुर, सतीश चंद्र माथुर, दिनेश कुमार, प्रवेश कुमार, बबलेश कुमार, यबलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद, सतीश चंद्र, जय सिंह, श्याम सिंह, संजय कुमार , सुनील कुमार , भोजराज, जोगिंदर सिंह, राकेश, राजू, मुकेश कुमार ,मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ओमवीर सिंह , दौलत कुमार, सत्यपाल सिंह, खेतपाल सिंह, भंवर पाल, राकेश कुमार, उदयवीर सिंह, अजय कुमार, राम अवतार सिंह, महिपाल सिंह, सुरजीत कुमार , रंजीत कुमार , सोनपाल सिंह , मोनू, युधिष्ठिर सिंह , लक्ष्मी , कमलेश देवी, रीना, लता कुमारी, संध्या देवी , प्रीति देवी, बालकृष्ण, हाकिम सिंह , कैलाश चंद्र, उदयवीर सिंह, हरपाल सिंह, ओमकार, किरन, सुभाष चंद्र, हेमंत राजपूत, रामजीलाल, रोशन लाल, सुधीर सिंह, रामनिवास, सुजीत सिंह, अनीता देवी, मुकेश कुमार ,सोमेंद्र कुमार, उषा देवी, नेम सिंह, शैलेंद्र कुमार , रोहित कुमार ,प्रमोद कुमार , अजनेश कुमार अमित कुमार, गिरीश चंद, पूजा देवी, शैलेंद्र कुमार , ओमकार, ओमपाल सिंह यादव , जितेंद्र कुमार, सूबेदार सिंह, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार , कमलेश कुमार, श्याम बाबू ,भगवती प्रसाद, आशीष कुमार , प्रवीन कुमार , लक्ष्मी, प्रेमलता, रुमादेवी , गजराज सिंह, मुनीम सिंह, हाकिम सिंह, अमित कुमार, कमलेश कुमार, सूबेदार, आकाश सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
निवेदक
उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज।