logo

तृणमूल नेता पर लगा सरकारी जमीन बेचने का आरोप



हुगली: सरकारी जमीन पर कब्जा व अवैध तरीके से दलित बनाकर बेचने का आरोप टीएमसी नेता पर लगा है। यह घटना पोलबा दादपूर ब्लॉक आलिमनगर काश्वाडा़ क्षेत्र का है। प्रशासन के मुताबिक ये जमीन राज्य सरकार की है। शिकायत है कि  टीएमसी नेता राहुल आमिन ने नकली दलित बनाकर साधारण कई लोगों को यहां की जमीन बेच दी है। जिन लोगों ने राहुल अमीन से जमीन किना है उन लोगों का आरोप है कि कई दफा सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें संपूर्ण ढंग से ना तो दलित उनके नाम हो रहा है ना ही इमिटेशन बनवा पा रहे हैं। लोगों को सच्चाई तब मालूम हुई जब सरकारी कर्मचारी एक खाली जगह पर दीवार देने पहुंचे, स्थानीय लोगों ने पाचिल देने का विरोध किया। खबर पाकर घटना स्थल पर पुलवादपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष तानसेन अली मंडल पहुंचे। स्थानियों ने तानसेन अली मंडल को बताया कि यह सारा जमीन राहुल आमिन ने बेच दिया है। ब्लॉक उपाध्यक्ष ने इसकी जानकारी ब्लॉक के बी एल आरओ को दी, बीएल आरओ ने कहा कि विषय को गंभीर रूप से देखा जाएगा। बृहस्पतिवार दोपहर को जमीन देखने पहुंचे दादपुर ब्लॉक के वीडियो और बीएल आरओ सारे कागजात देखने के बाद उन्होंने स्थानियों को बताया कि यह जमीन बंगाल सरकार की है, उसके उपरांत उन्होंने उस जगह पर सरकारी साइन बोर्ड लगा दी। घटना को लेकर हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांप निर्देश दी है कि किसी भी सरकारी जमीन पर किसी का अवैध कब्जा या दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो और बीएल आरओ की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन सभी पहलू से इसकी जांच कर रही है।जिन्होंने भी जाली कागजात बनाकर इस जमीन को बचा है उनपर कड़ा एक्सन लिया जाएगा।



हुगली से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट...

117
4229 views