logo

जन सोचना मागने पर ग्राम प्रधान पति और पुत्र ने दी जान से मारने की धमकी!

पार्थी के ग्राम पंचायत बसई की जान सोचना मगने पर ग्राम प्रधान पति नफीस पुत्र कल्लू खान ने प्राथी को धमकियां देने शुरू कर दी हैं और मुझे और मेरे साथ के कुछ लोगो पर झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी भी दे रहा हैं प्रधान पति नफीस पर पहले से भी गैंगस्टर के मोकदमे चाल रहे हैं मेरे और मेरे साथ के लोगो तथा मेरे परिवार में किसी को भी जान मल की कोई भी छती होती है उस का जिमेदार प्रधान पति नफीस खान पुत्र कल्लू खान होगा
Nannu khan s/o rafiullah
Mukim s/o mustkim khan
Israr s/o babu khan
Israr s/o Iqbal
Taslim s/o mustkim khan
Aftab Ahmad s/o najimullah
Salman s/o nannu khan
Adnan s/o nannu khan उपर्युक्त लोगो को निशाना बनाकर कर इन लोगो पर झूठे मुकदमों में फसा कर मुझसे फेसला करवाना चाहत है और अपनी जनसोचना को वापस लेने की धमकी भी दे रहा है ।
दिनाक 26/11/2024 को कुछ अधिकारी भी आए थे तब परवेज पुत्र नफीस खान ने भी मुझे धमकाया था कि मेरे पापा के खिलाफ जो भी जनसूचना मांगी है उस को वापस ले लो नही तू तुम मुझे और मेरे पापा को भी जानते हो। गांव से भागना पड़ जायेगा अगर जनसोचन वापस नही ली तो।और फिर जाते जाते जान से मारने की धमकी देने लगे|

1
9959 views