जन सोचना मागने पर ग्राम प्रधान पति और पुत्र ने दी जान से मारने की धमकी!
पार्थी के ग्राम पंचायत बसई की जान सोचना मगने पर ग्राम प्रधान पति नफीस पुत्र कल्लू खान ने प्राथी को धमकियां देने शुरू कर दी हैं और मुझे और मेरे साथ के कुछ लोगो पर झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी भी दे रहा हैं प्रधान पति नफीस पर पहले से भी गैंगस्टर के मोकदमे चाल रहे हैं मेरे और मेरे साथ के लोगो तथा मेरे परिवार में किसी को भी जान मल की कोई भी छती होती है उस का जिमेदार प्रधान पति नफीस खान पुत्र कल्लू खान होगा Nannu khan s/o rafiullah Mukim s/o mustkim khanIsrar s/o babu khanIsrar s/o IqbalTaslim s/o mustkim khanAftab Ahmad s/o najimullahSalman s/o nannu khanAdnan s/o nannu khan उपर्युक्त लोगो को निशाना बनाकर कर इन लोगो पर झूठे मुकदमों में फसा कर मुझसे फेसला करवाना चाहत है और अपनी जनसोचना को वापस लेने की धमकी भी दे रहा है ।दिनाक 26/11/2024 को कुछ अधिकारी भी आए थे तब परवेज पुत्र नफीस खान ने भी मुझे धमकाया था कि मेरे पापा के खिलाफ जो भी जनसूचना मांगी है उस को वापस ले लो नही तू तुम मुझे और मेरे पापा को भी जानते हो। गांव से भागना पड़ जायेगा अगर जनसोचन वापस नही ली तो।और फिर जाते जाते जान से मारने की धमकी देने लगे|