logo

वाहन चालक करे यातायात के नियमों का पालन-डीएसपी मुकेश कुमार

डीएसपी मुकेश कुमार बोले मनचले नौजवान युवाओं द्वारा बुलैट मोटर साईकिल से पटाखे बजाने वालो की खैर नहीं है, ऐसे युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश नारायणगढ़ व शहजादपुर थाना के प्रबंधकों को दिये गये है।
नारायणगढ़, 27 नवम्बर(हरियाणा दस्तक) डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मनचले नौजवान युवाओं द्वारा बुलैट मोटर साईकिल से पटाखे बजाने वालो की खैर नहीं है, ऐसे युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश नारायणगढ़ व शहजादपुर थाना के प्रबंधकों को दिये गये है। उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया है कि बुलैट मोटर साइकिल से पटाखे बजाने वाले युवाओं के मोटर साइकिल का नम्बर नोट कर पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें, पुलिस द्वारा सम्बंधित युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होने कहा कि मोटर साइकिल में इस प्रकार के उपकरण (जिनसे कि पटाखों की तेज ध्वनि निकलती है) लगाने वाले मैकनिक व इस प्रकार के उपकरण बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस बारे में नारायणगढ तथा शहजादपुर क्षेत्र के थाना प्रबंधकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए उन्होंने युवाओं तथा उनके अभिभावकों से भी कहा है कि वे मोटर साइकिल को मोडिफाई न करवाएं और इस प्रकार के उपकरण न लगाये जिससे कि पटाखों की तेज गति निकलती है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें और निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं तथा दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट व चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके ही सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
डीएसपी मुकेश कुमार

35
970 views