logo

पंचायत सहायक चयन हेतु आवश्यक बैठक का पंचायत भवन पर चिपका नोटिस

एम. के. पाण्डेय कि रिपोर्टर
प्राप्त सूचना से पता चला कि
सिसवा विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत बगही ग्राम सभा में खण्ड विकास अधिकारी 823/पंचायत/2024-2025 के क्रम में दिनांक 28/11/2024 को 11:00बजे पंचायत सहायक चयन के सम्बन्ध मे ग्राम सभा बगही में आवश्यक बैठक बुलाई गई इस बैठक में प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का उपस्थिति अनिवार्य है
उक्त बैठक विकास खण्ड के नामित अधिकारी के देख रेख में पंचायत भवन पर सम्पन्न होगी।
अतः आप लोगों से अनुरोध कि बैठक में ससमय पर आकर प्रतिभाग करने की कृपया करे

106
21113 views