logo

अभिमन्यु कुमार राम पिताजी नाम जयप्रकाश ऊर्फ माला माता जी नाम लीचियां। सुखपुरा बलिया। उत्तरप्रदेश

अभिमन्यु कुमार राम , पिताजी नाम जयप्रकाश ऊर्फ माला , मेरे पिताजी गाजीपुर सिटी में रहते थे गाजीपुर में जमीन लेकर माकान बनाया गया है लेकिन मेरे पिताजी..को , 29,04,2021,मृत्यु,हो जाती है ।, मैं वारासत के विषय में सदर गाजीपुर , मैंने,,, जिलाधिकारी को पृथान पत्र लिखकर आनलाइन आवेदन पत्र किया था। और उन को हाथों हाथ दिया था लेकिन उन्होंने जबाब दिया था कि नियमानुसार कार्रवाई किया जाए। मुख्यमंत्री पोर्टल भि किया गया था, लेकिन लेखपाल कहते हैं कि तुम कितने भी अप्लिकेशन डालो कोई फर्क नहीं पड़ेगा,

12
1567 views