logo

आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कालेज के संस्थापक व डीएस कॉलेज के पूर्व शिक्षक स्व श्री संतलाल वर्मा (बाबा जी ) की मूर्ति का किया गया अनावरण

आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कालेज के संस्थापक व डीएस कॉलेज के पूर्व शिक्षक स्व श्री संतलाल वर्मा (बाबा जी ) की मूर्ति का किया गया अनावरण
लवकुश शुक्ला

लखीमपुर खीरी। देश के विकास में सबसे पहले सबसे बड़ा योगदान शिक्षा ही है जितनी बड़ी है देश में शिक्षा उतना ही विकास हुआ देश का ,प्रधानाध्यापक जगतपाल सिंह। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर 26-11-2024 को आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर लखीमपुर खीरी के संस्थापक/ प्रबंधक स्व.श्री संतलाल वर्मा जी की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि महेन्द्र त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज गोला), कुलवंत सिंह चीमा ( जिला अध्यक्ष वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ), आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य व जीवनलाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने किया ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ के.के.वर्मा , विद्यालय की MD मैम सुमन वर्मा व विद्यालय के उपप्रबंधक अमित वर्मा आदि परिवार के सदस्य व विद्यालय के प्रधानाचार्य जगतपाल सिंह व विद्यालय का समस्त स्टाफ इस गौरवान्वित पल का साक्षी रहा l
इस मौके पर आये हुए सम्मानित अतिथियों तथा प्रधानाचार्य जगत पाल सिंह के द्वारा बाबाजी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा बाबाजी से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि आप हमारे बीच सूक्ष्म शरीर के रूप् में सदैव विद्यमान रहेंगे और हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे और आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किया गया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत पाल सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट आयाम स्थापित करके बाबा जी के सपनों को साकार करेंगे । यही बाबा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।

0
3454 views