पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों के विरुद्ध लगे गंभीर आरोपों की होगी जांच
*एसएसपी के निर्देश पर गठित हुई एसआईटी*
*साधु संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने व करोड़ों की धोखाधड़ी के लगे आरोप आवेदक ब्रहमानन्द गिरी शिष्य श्री सोमनाथ गिरी जी (महायोगी पायलट बाबा जी) महायोगी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र में पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधू संतों के विरूद्ध पायलट बाबा जी के साथ करोडों रूपये की हुई धोखाधडी, पायलट बाबा के उपचार में बरती गई लापरवाही एवं आश्रम की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने सम्बन्धी अंकित आरोपों की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है।
शोभित वर्मा