logo

आटा नहीं हैगा सी घरे…पंजाब के इस बच्चे की बात सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक, देखें VIDEO

फरीदकोट (विपन मित्तल): फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के सरकारी स्कूल के एक बच्चे की वीडियो वायरल हुई है। बच्चे से स्कूल में टीचर होमवर्क और रोटी खाने के बारे में पूछता है तो बच्चा कहता है कि आटा नहीं हैगा सी घरे… यानि घर में आटा ही नहीं था। इसलिए रोटी खाए बिना स्कूल आ गया।बच्चे की इमोशनल आवाज वाली वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुकी है। इस वीडियो को उस बच्चे अमृत के टीचर लखविंदर सिंह ने बनवाया है। कई मीडिया हाउसों से बातचीत में टीचर ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद वह खुद भावुक था और जब उसने अपनी माता जी को यह वीडियो दिखाई तो वो भी भावुक हो गए।फिर जब उसने वीडियो सोशल मीडिया अकाऊंट पर पोस्ट की तो ये वीडियो छा गई। अब बच्चे अमृत के परिवार की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नई वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं जिसमें लोग अमृत के परिवार की मदद के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चे के माता-पिता बहुत गरीब हैं। अगर उसके पिता को काम मिल जाता है तो घर में खाना बनता है और जब काम नहीं मिलता तो कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है।इस बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उसने बच्चों को स्कूल भेजते समय देखा तो घर में आटा नहीं था और अपने बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह पास के 2 घरों में आटा मांगने गई लेकिन आटा नहीं मिल सका, जिसके कारण उसे अपने बेटे अमृत को खाली पेट स्कूल भेजना पड़ा।



0
65 views