logo

जाट कॉलेज में रालोद छात्र सभा का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर जनपद के छोटू राम डिग्री कॉलेज में छात्रों की विभिन समस्याओं को लेकर रालोद छात्र सभा ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
कालेज में छात्रों से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से बिजली का बिल वसूलने,कालेज में जिन विद्यार्थियों की किसी विषय में बैक है उनके छात्रवृत्ति फॉर्म जमा न करना व बैक की समस्याओं को लेकर छात्र रालोद कार्यालय पर एकत्रित हुए व सड़क पर झुलुश निकालते हुए छोटू राम कालेज पहुंचे व प्रदर्शन किया।रालोद छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र कालेज परिसर में धरने पर बैठ गए व जमकर नारेबाजी की व अपनी समस्याओ से प्राचार्य को अवगत कराया।रालोद ज़िलाध्यक्ष छात्र सभा ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कालेज में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान ध्रुव राठी,शिवम शर्मा ,समीर ,सुहैल,विकास मुखिया,रक्षित,प्रियांशु आदि मौजूद रहे।

5
2248 views