प्रतिबंधित पेड़ो पर लक्कड़कट्टो ने चलाया आरा
सूरतगंज (बाराबंकी) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खेत में लगा आम का भारी भरकम पेड़ काट दिया जिसका सबूत अभी भी पेड़ का लगा ठूंठा है। ऐसे में लकड़कट्टा हरियाली को मिटाने पर ही तुले हुए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा रोकथाम में बरती जा रही लापरवाही से धंधेबाज ठेकेदार बिना परमिट के ही प्रतिबंधित भारी भरकम हरे-भरे आम के पेड़ दिनदहाड़े काट रहे हैं। जबकि जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई पर पूरी तरह उदासीन बने हैं। सूत्र बताते हैं कि वन विभाग की मिलीभगत से आये दिन आसपास के गांवों में प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की कटान जमकर की जाती है। शायद यही वजह है कि अब बगैर परमिट के ही धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ों को खूब काटा जा रहा है। जिससे धीरे धीरे क्षेत्र की समूची हरियाली मिटती जा रही है। इस संबंध में डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल नेटवर्क में न होने के कारण संपर्क नहीं हो सका!