logo

नगर पालिका पीथमपुर हाउसिंग कम्युनिटी हॉल में मनाया गया संविधान दिवस


आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय अहीर के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद पीथमपुर के द्वारा हाउसिंग कम्युनिटी हॉल में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारी मात्रा में स्कूली बच्चे और नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद पीथमपुर,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। स्कूली बच्चों के द्वारा संविधान के महत्व और उसकी निर्माण प्रक्रिया पर अपने विचार प्रकट किए। नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा संविधान पर निर्मित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। नगर पालिका द्वारा जोन स्तर पर भी संविधान ओर मौलिक अधिकारों पर चर्चा ओर प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद पीथमपुर द्वारा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों, नागरिकों ओर अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन पर शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष श्री पप्पू असोलिया,पार्षद श्री प्रेम पाटीदार,पार्षद प्रतिनिधि श्री लालू शर्मा,कैलाश यादव और नगर पालिका के अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।

32
3809 views