logo

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की कार्यशैली से क्षेत्र के अपराधियों में भय का माहौल

रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाने की कमान ज़ब से प्रमोद कुमार सिंह ने संभाली है तब से क्षेत्र में शांति एवं अमन चैन कायम है क्षेत्र के आपराधिक किश्म के लोगों में भय व्याप्त है थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की सराहना समूचे क्षेत्र में लोग कर रहें हैं लोगों का कहना है की ज़ब प्रमोद कुमार सिंह ने थाने की कमान संभाली है तब से क्षेत्र भय मुक्त हो गया है अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लग चुका है क्षेत्र में शांति एवं अमन चैन है आपराधिक किस्म के लोग या तो क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर हैं या अपराध छोड़ने पर लोगों का कहना है की अगर थानाध्यक्ष की यही कार्यशैली रही तो यक़ीनन क्षेत्र में अमन शांति कायम रहेगी और भयमुक्त समाज की स्थापना होंगी

87
5376 views