logo

वागड़ प्रांत की ओदिच्य समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान।

वागड़ प्रांतीय सहस्त्र बड़ी औदिच्य ब्राह्मण समाज शिक्षा प्रचार समिति बांसवाड़ा- डूंगरपुर का प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह रविवार को शिवगौरी सेवा संस्थान भीलुड़ा में हुआ।कार्यक्रम में शिक्षा प्रचार समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्न अतिथि सूरत गुजरात में न्यायाधीश आकार द्विवेदी ने कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों, युवाओं को आगे बढ़ने और समाज का नाम रोशन करने करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में माता-पिता का बड़ा त्याग होता है तभी वह आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर बार ऐसे कार्यक्रमों मेंकोई नई बात होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को शॉर्ट हैंड यानी स्टेनो सीखकर अपना जॉब सिक्योर करने की भी जानकारी दी। कहा कि बड़ी नोकरियों के लिए पढ़ाई व ट्रेनिंग का समय और पैसादोनों ज्यादा लगता है, स्टेनो और इस तरह के कई पद पर जॉब जल्दी मिल सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख व्यवसायी भूपेंद्र भट्ट घोटाद ने कहा कि बच्चे की क्षमता देखकर उसे उस फील्ड में डालना चाहिए, उस पर कोई दबाव नहीं होगा तो वह अपनी प्रतिभा का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। बच्चों पर जबरन अन्य किसी फील्ड में भेजने के लिए बाध्य ना करें। भट्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी पद पर पहुंच जाएं अपने माता-पिता को नहीं भूलना चाहिए। यह बात याद रखें कि हमें उन्होंने कितनी तकलीफ झेल कर यहां तक पहुंचाया है। अपने मां-बाप अपने संस्कार और समाज के लिए कुछ अच्छा व नया करने की सोच रखें।
शिक्षा प्रचार समिति के पूर्व अध्यक्ष जमनालाल भट्ट ने कहा कि यह संस्थान की ओर से 12 वां समारोह है। ऐसे कार्यक्रमों और समाज की प्रतिभाओं को सहयोग के लिए आर्थिक रूप से संस्थान को सुदृढ करना आवश्यक है। अब तक संस्थान ने काफी युवाओं को आर्थिक सहयोग दिया। विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश पंड्या, समाजके बांसवाडा जिला अध्यक्ष जितेंद्र पंड्या, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष तेजप्रकाश जोशी, संरक्षक सुरेश मेहता, अम्बालाल उपाध्याय, रमेश भट्ट, सहायक प्रोफेसर एमएन आईटी कपिल शुक्ला जयपुर, ललित त्रिवेदो तलवाड़ा, पंकज जानी उदयपुर रहे। स्वागत उद्बोधन शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार उपाध्याय ने दिया।
सुरेशचन्द्र मेहता ने बताया कि 15 दिसंबर को अहमदावाद में डॉ कवित मेहता की स्मृति में समाज की गुजरात में रहने वाली प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर और समाज की 270 प्रतिभाओं का ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समाज के कोष वृद्धि के लिए निरन्तर प्रयास करते हुए 6 से 7 लाख का कलेक्शन करने के लिए विनयभूषन भट्ट व सहयोग के लिए योगेश पंड्या को सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन किया। मंगलाचरण सारिका भूवन ने किया। संचालन सुनील भट्ट, लोकेश भट्ट, दक्षा उपाध्याय और कृति भट्ट ने किया और आभार मानशंकर भट्ट ने जताया।

0
3368 views