सुलभ शौचालय के बंद होने से कपासन में आने वाले यात्री और आम जनता परेशान
कपासन चित्तौड़गढ़
कपासन नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका के बाहर जो सुलभ शौचालय बना हुआ है वह पिछले काफी दिनों से बंद होने के कारण आने वाले यात्रियों और आम जनता के लिए परेशान हैं नगर पालिका के वार्ड पार्षद ओ पूर्ण नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा के मुदकर बैठे हुए हैं कपासन में आने वाली यात्री और आमजन को मुख्य कम बिंदु होने के कारण या आवाज अभी बनी रहती है क्या बने सुलभ शौचालय को बने हुए ज्यादा दिन नहीं हुए उससे पहले यह स्थिति उत्पन्न होने लग गई है और नगर की आम जनता द्वारा इस बात से अवगत कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिससे कपासन की आम जनता और बढ़ जाने वाले यात्रियों को जो परेशानी हो रही है उसके चलते सभी में आक्रोश व्याप्त थे और लोग बाहर सोच करने के लिए मजबूर हैं