logo

बिहार विधान सभा उपचुनाव2024 में जनसुराज की हार के मुख्यतः 5 कारण।

पूर्णियां/बिहार
बिहार में हुए विधान सभा उपचुनाव में प्रशांत किशोर ने चारों सीट पर अपने उम्मीदवार को खरा किया और चारों के चारों सीट में इन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा । ये जनसुराज और प्रशांत किशोर के लिए चिंता का विषय है। इस करारी हार से जनसुराज और प्रशांत किशोर पूरी तरह से सदमे आ चुके है इस तरह की हार ना तो प्रशांत किशोर को उम्मीद थी और ना ही पार्टी को ।
ये चारों विधानसभा सीट इस प्रकार है ।
1.इमामगंज
2.तरारी
3.बेलागंज
4.रामगढ़
पिछले महीने अक्टूबर में ही जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी के रूप में तब्दील हुआ जिसके कारण और इसी महीने नवंबर में बिहार विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई जिसके कारण इनको चुनाव की तैयारी में पर्याप्त समय नहीं मिल पाया ।
दूसरा वोटर को पार्टी का सिम्बोल समझाने में भी ये कामयाब नहीं हो सके ।
तीसरी बात बार बार कैंडिडेट को बदलने से भी चुनाव में प्रभाव पड़ा और जनता का विश्वाश नहीं जीत पाए ।
चौथा और बहुत ही महत्वपूर्ण बात प्रशांत किशोर और जनसुराज पार्टी ओवर कॉन्फिडेंस होने के कारण भी चुनाव हार गई
और अंत में जनसुराज और प्रशांत किशोर जनता के भावना से शायद कनेक्ट नहीं हो पाए । पर कोई बात नहीं । अभी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनसुराज के पास प्रयाप्त समय भी है और उम्मीद भी ।

7
988 views