logo

जय स्तंभ चौक में सेवादल के द्वारा किया गया ध्वजा रोहण

आज दिनांक 24 /11/2024/ध्वजा रोहण का कार्यक्रम जय स्तंभ चौक में सेवादल के द्वारा किया गया ध्वजा रोहण शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव के द्वारा किया गया जिसमें सेवादल के सभी कांग्रेस जन जय स्तंभ चौक से लेकर कांग्रेस भवन तक सेवादल के नारे लगाते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे साथी साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई नगरी निकाय चुनाव पंचायत चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई इसी दौरान संतोष यादव निर्मला कोसले आशीष वर्मा देवी प्रसाद तिवारी ,ओमप्रकाश यदु।
शशांक बंजारे। कृष्णा टंडन कमला खूंटे।
महेंद्र साहू ,कीरत वर्मा अशोक साहू, चेतन मानिकपुरी, पप्पू यदु, दीपक जांगड़े, सुमित्रा कुर्रे, ईश्वर सेन,गुड्डा मानिकपुरी अमन मानिकपुरी महेशिया विश्वकर्मा, कमला खूंटे, नील बाई, रात्रे, बिस्मत जांगड़े, मंजू वर्मा, फागू ध्रुव भूलीन बाई सतीश गेंदले उपस्थित रहे बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

131
8101 views