logo

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन यू.पी.कॉलेज में सम्पन्न हुआ ::-- रवि खरवार

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज उदय प्रताप महाविद्यालय से साइक्लोथान का शुभारंभ कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया।

वहीं साइक्लोथन में प्रथम स्थान, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के स्टीविकेट जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पूनम मौर्य जी ने दिया , महानगर महामंत्री श्री जगदीश त्रिपाठी काशी जी , महानगर उपाध्यक्ष श्री मधुकर चित्रांश जी, उत्तरी विधानसभा संयोजक श्री अरविंद सिंह जी उदय प्रताप महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश सिंह जी बीएसए महोदय व रवि खरवार महानगर अध्यक्ष वाराणसी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अन्य पदाधिकारी व अधिकारियों की उपस्थिति रही।

97
20254 views