जानिए अर्जुन पंचारिया ने अपने सरनेम में सिंधू क्यों लगाया है ?
शायद आपको पता होगा कि अर्जुन पंचारिया सिंधू का रहने वाला एक समाज सेवक व्यक्ति है जिसका 04 अक्टूबर 2005 को बीकानेर जिले के सिंधू गांव में हुआ था।हालांकि अर्जुन पंचारिया ने समाज में अपनी अच्छी पहचान कायम की है और उसी पहचान के साथ अर्जुन अपने गांव की पहचान भी कायम करना चाहते है इसलिए अर्जुन पंचारिया ने अपने सरनेम में अपने गांव का नाम रखा है इसलिए आज इनको समाज और हर जगह अर्जुन पंचारिया सिंधू के नाम से जाना जाता है ।साथ ही अर्जुन पंचारिया ने समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है और जहा जहा समाज के कल्याण की बात आती है हमे अर्जुन पंचारिया वहा वहा देखने को मिलता है ।