
श्री अशोक कुमार गौड़ के कहानी-संग्रह ‘कुछ अपनी कुछ परायी’ का विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
मेरठ। आज दिनांक 23 नवम्बर, सन् 2024, दिन शनिवार को कलमपुत्र काव्यकला मंच द्वारा लेखक एवं समाजसेवी श्री अशोक कुमार गौड़ के कहानी-संग्रह ‘कुछ अपनी कुछ परायी’ का विमोचन चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग सभागार मे किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी.के. ठाकुर जी अपर पुलिस निदेशक, मेरठ जोन, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी जी अध्यक्ष हिन्दी एवं आध्ुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरणसिंह वि.वि., मेरठ, ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. आर.सी. गुप्ता जी प्राचार्य लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलिज, मेरठ श्रीमती मालिनी द्विवेदी जी, मजिस्ट्रेटः बाल कल्याण समिति, मेरठ, डॉ. श्री के.डी. शर्मा जी प्रसिद्ध इतिहासकार,मेरठ, डॉ. श्रीमती महिमा मिश्रा जी विभागाध्यक्ष (भू.पू.द्ध इतिहास विभाग, सेन्ट ज़ोजफ गर्ल्स पी.जी. कॉलिज सरधना, मेरठ), श्री धर्मेन्द्रमणि शर्मा जी वरिष्ठ अधिवक्ता, मेरठ ने पुस्तक के विषय में विचार रखे एवं शुभकामनाएं दी।
पुस्तक विमोचन के साथ ही कलमपुत्र पत्रिका एवं काव्यकला मंच के पंचांग (कैलेंडर) का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलमपुत्र काव्यकला मंच के अध्यक्ष चरणसिंह स्वामी एवं कवयित्री श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.के. ठाकुर ने कहा कि श्री अशोक कुमार गौड़ की कहानियां सामाजिक सुख-दुःख, राग-विराग, हास्य-परिहास, पारिवारिक जीवन के विभिन्न आयामों को चित्रित करती हैं। आज ऐसी कहानियों की अति आवश्यकता है। हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए नई पीढ़ी में हिंदी एवं साहित्य के प्रति रुचि पैदा करनी होगी। श्री नवीन चन्द लोहानी ने कहानी-संग्रह के बारे विचार व्वक्त करते हुए कहा कि श्री अशोक कुमार गौड़ का द्वितीय कहानी-संग्रह ‘कुछ अपनी कुछ परायी’ 27 कहानियों का ऐसा संग्रह है जिसमें आज की पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक विषय, सरकारी व्यवस्था, मित्रता, प्रेम आदि को अलग-अलग दृष्ठिकोण से प्रस्तुत किया गया है। डॉ. आर.सी. गुप्ता ने कहा कि जीवन के विभिन्न क्षणों का सफलता पूर्वक अहसास कराती है श्री अशोक कुमार गौड की कहानियाँ।