logo

भाकपा माले (लिबरेशन) के उम्मीदवार अरूप चटर्जी ने निरसा विधानसभा सीट जीत ली है. उन्होंने भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता को पराजित किया!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम आ गया है. धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) (लिबरेशन) के अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपर्णा सेनगुप्ता को पराजित कर दिया है.
अरूप चटर्जी ने 1600 से अधिक मतों के अंतर से निरसा विधानसभा सीट जीत ली है. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद अरूप चटर्जी को 96,764 वोट मिले जबकि अपर्णा सेनगुप्ता को 95,403 वोट मिले. जीत मिलने के बाद अरूप चटर्जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.

26
9524 views